यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट को एटा पुलिस के सहयोग से जनपद फ़र्रुख़ाबाद से डकैती की घटना में वांछित चल रहे 50,000-50,000 रुपये के दो इनामी गिरफ़्तार करने मेंसफलता प्राप्त की

 


यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट को एटा पुलिस के सहयोग से जनपद फ़र्रुख़ाबाद से डकैती की घटना में वांछित चल रहे 50,000-50,000 रुपये के दो इनामी गिरफ़्तार करने मेंसफलता प्राप्त की


आज दिनांक 8-1-2020 को यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट को एटा पुलिस के सहयोग से जनपद फ़र्रुख़ाबाद से डकैती की घटना में वांछित चल रहे *50,000-50,000 रुपये के दो इनामी अपराधियों * सहित कुल 3 लोगों को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र एटा से गिरफ़्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। ये तीनो घुमंतू बावरिया जनजाति से है और घरों में चोरी , डकैती , डकैती के साथ सामूहिक बलात्कार , नक़ब्जनी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। 
गिरफ़्तार अभियुक्त 
*1- लल्ला@राजकुमार बहेलिया @राजू@मनोज पुत्र कुंदन लाल @ विजयपाल, निवासी गैसिंगपुर,थाना मोहम्मदाबाद फ़र्रुख़ाबाद *
*2- आकाश बहेलिया पुत्र कुंदन लाल @ विजयपाल, निवासी गैसिंगपुर,थाना मोहम्मदाबाद फ़र्रुख़ाबाद*
*3- करन सिंह पुत्र मूलचंद @ गिरिराज बहेलिया निवासी इकरन थाना चिकसाना भरतपुर , राजस्थान*
लल्ला@राजकुमार पर डकैती , डकैती के साथ हत्या और डकैती के साथ सामूहिक बलात्कार नक़ब्जनी जैसी गम्भीर घटनाओं के लगभग 24 अभियोग, आकाश पर 14 और करन पर 19 अभियोग पंजीकृत है । प्रमुख घटनायें निम्न है
*1- वर्ष 2000में थाना मोहम्मदाबाद फ़र्रुख़ाबाद में 2 भाइयों की हत्या करके घर में डकैती डालना*
*2-वर्ष 2001 में थाना एलाऊ मैनपुरी क्षेत्र में ग्रहस्वामिनी को गम्भीर रूप से घायल करके घर में डकैती डालना *
*3-वर्ष 2008 में कंपिल फ़र्रुख़ाबाद में डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देना*
*4- वर्ष 2016 में थाना रबपुरा गौतमबुद्ध नगर में ईंट भट्टे पर डकैती के साथ सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना को अंजाम देना( लल्ला और राजकुमार दोनो वांछित)*
*5- वर्ष 2017 में थाना मोहम्मदाबाद फ़र्रुख़ाबाद घर डकैती डालना और नगदी , आभूषण के  साथ एक डबल बैरल बंदूक़ भी ले जाना ( लल्ला और आकाश वांछित)*
पिछले एक वर्ष से ये एटा में रह रहे थे जिस दौरान इन्होंने जनपद एटा  में लूट नक़ब्ज़नी और चोरी की 12 घटनायें कारित करी थी जिनका अनावरण भी हुआ है।
बरामदगी
*1- सोने चाँदी के ज़ेवर - 2.5kg
*2- 1,20,000 कैश*
*3- 3 cmp 315 बोर व कई कारतूस*
*4- 2 मोटरसाइकल



Popular posts
कला और कलाकारों को पोषित करना "द आर्ट लान्ज" का लक्ष्य
Image
चैंपियंस लीग: जोसिप के चार गोल से अटलांटा क्वार्टर फाइनल में, 7 साल बाद किसी खिलाड़ी ने नॉकआउट राउंड में 4 गोल किए
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में अधिकारियों के द्वारा बड़े स्तर पर असहाय व्यक्तियों को किए जा रहे हैं कंबल वितरण
Image
नागरिकों को किसी हिस्से में जाने से नहीं रोक सकते