नागपुर / टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर इस साल पहली टी-20 सीरीज जीती, चाहर इस फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

खेल डेस्क. भारत ने बांग्लादेश को तीन टी-20 की सीरीज 2-1 से जीत ली। नागपुर में रविवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 30 रन से हराया। पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे मैच में भारत को जीत मिली थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस साल घरेलू मैदान पर पहली टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। फरवरी में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था। वहीं, सितंबर में दक्षिण अफ्रीका से सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।


बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। भारत के लिए दीपक चाहर ने हैट्रिक सहित छह विकेट लिए। शिवम दुबे को तीन सफलता मिली। चाहर को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।


चाहर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सातवें भारतीय





















फॉर्मेटगेंदबाज
टेस्टहरभजन सिंह, इरफान पठान
वनडेचेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
टी-20दीपक चाहर

चाहर ने मेंडिस का 7 साल पुराना बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ा








































गेंदबाजदेशप्रदर्शनकिसके खिलाफसाल
दीपक चाहरभारत6/7बांग्लादेश2019
अजंता मेंडिसश्रीलंका6/8जिम्बाब्वे2012
अजंता मेंडिसश्रीलंका6/16ऑस्ट्रेलिया2011
युजवेंद्र चहलभारत6/25इंग्लैंड2017

भारतीय टीम चौथी बार पहला मैच हारने के बाद टी-20 सीरीज जीती






























सालकहांकिसके खिलाफ
2016भारतश्रीलंका
2016जिम्बाब्वेजिम्बाब्वे
2017भारतइंग्लैंड
2019भारतबांग्लादेश

चहल टी-20 में 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय


युजवेंद्र चहल ने महमूदुल्लाह (8 रन) को बोल्ड किया। चहल का टी-20 में यह 50वां विकेट है। वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बने। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन ने 52 और जसप्रीत बुमराह ने 51 विकेट लिए। 


चहल 5वें सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज








































गेंदबाजदेशमैच
अजंता मेंडिसश्रीलंका26
इमरान ताहिरदक्षिण अफ्रीका31
राशिद खानअफगानिस्तान31
मुस्तफिजूर रहमानबांग्लादेश33
युजवेंद्र चहलभारत34
डेल स्टेनदक्षिण अफ्रीका35

नईम-मिथुन ने 98 रन की साझेदारी की


मोहम्मद नईम ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वे 81 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर बोल्ड हो गए। दुबे ने अगली ही गेंद पर आफिफ हुसैन (0) को पवेलियन भेज दिया। नईम और मोहम्मद मिथुन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। मिथुन 27 रन बनाकर चाहर की गेंद पर राहुल को कैच थमा बैठे। दुबे ने मुशफिकुर रहीम (0 रन) को बोल्ड कर दिया। यह उनके करियर का पहला विकेट है। लिटन दास 9 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर ने उनका कैच लिया। दीपक ने अगली ही गेंद पर सौम्य सरकार (0 रन) को आउट किया।


नईम भारत के खिलाफ एक टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी



































बल्लेबाजरनमैदानसाल
मोहम्मद नईम81नागपुर2019
शब्बीर रहमान77कोलंबो2018
मुशफिकुर रहीम72*कोलंबो2018
मुशफिकुर रहीम60*दिल्ली2019

राहुल-अय्यर ने अर्धशतकीय साझेदारी की


इससे पहले टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। अय्यर ने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वे 62 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने टी-20 का छठा अर्धशतक लगाया। वे 52 रन बनाकर अल-अमीन की गेंद पर आउट हुए। राहुल ने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।


रोहित 2 रन बनाकर ही बोल्ड हो गए


मनीष पांडेय ने 13 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके लगाए। शिवम दुबे आठ गेंद पर नौ रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ पंत 6 रन बनाकर सौम्य सरकार की गेंद पर बोल्ड हो गए। पिछले मैच में 85 रन बनाने वाले रोहित शर्मा इस मुकाबले में 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें शफिउल इस्लाम ने बोल्ड किया। शिखर धवन 16 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। शफिउल ने उन्हें महमूदुल्लाह के हाथों कैच कराया।


स्कोरकार्ड: भारत





























































बल्लेबाजरनगेंद4s6s
रोहित शर्मा बो. शफिउल2600
शिखर धवन कै. महमूदुल्लाह बो. शफिउल191640
लोकेश राहुल कै. लिटन बो. अल-अमीन523570
श्रेयस अय्यर कै. लिटन बो. सरकार623335
ऋषभ पंत बो. सरकार6900
मनीष पांडेय नाबाद221330
शिवम दुबे नाबाद9800

रन: 174/5, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 2.


विकेट पतन: 3/1, 35/2, 94/3, 139/4, 144/5.


गेंदबाजी: अल-अमीन हुसैन: 4-0-22-1, शफिउल इस्लाम: 4-1-32-2, मुस्तफिजूर रहमान: 4-0-42-0, अमिनुल इस्लाम: 3-0-29-0, सौम्य सरकार: 4-0-29-2.


स्कोरकार्ड: बांग्लादेश

























































































बल्लेबाजरनगेंद4s6s
लिटन दास कै. सुंदर बो. चाहर9820
मोहम्मद नईम बो. शिवम8148102
सौम्य सरकार कै. शिवम बो. चाहर0100
मोहम्मद मिथुन कै. राहुल बो. चहर272921
मुशफिकुर रहीम बो. शिवम0100
महमूदुल्लाह बो. चहल81000
आफिफ हुसैन कै एंड बो. शिवम0100
अमिनुल इस्लाम बो. चाहर9910
शफिउल इस्लाम कै. राहुल बो. चाहर4600
मुस्तफिजूर रहमान कै. अय्यर बो. चाहर1300
अल-अमीन नाबाद0000

रन: 144/10, ओवर: 19.2, एक्स्ट्रा: 5.


विकेट पतन: 12/1, 12/2, 110/3, 110/4, 126/5, 126/6, 130/7, 135/8, 144/9, 144/10.


गेंदबाजी: खलील अहमद: 4-027-0, वॉशिंगटन सुंदर: 4-0-34-0, दीपक चाहर: 3.2-0-7-6, युजवेंद्र चहल: 4-0-43-1, शिवम दुबे: 4-0-30-3.


Popular posts
नागरिकों को किसी हिस्से में जाने से नहीं रोक सकते
चैंपियंस लीग: जोसिप के चार गोल से अटलांटा क्वार्टर फाइनल में, 7 साल बाद किसी खिलाड़ी ने नॉकआउट राउंड में 4 गोल किए
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में अधिकारियों के द्वारा बड़े स्तर पर असहाय व्यक्तियों को किए जा रहे हैं कंबल वितरण
Image
प्री-क्वार्टरफाइनल में लेग-2 के मुकाबले कल से; डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल पर बाहर होने का खतरा
यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट को एटा पुलिस के सहयोग से जनपद फ़र्रुख़ाबाद से डकैती की घटना में वांछित चल रहे 50,000-50,000 रुपये के दो इनामी गिरफ़्तार करने मेंसफलता प्राप्त की