क्रिकेट / शोएब अख्तर ने कहा- स्टीव स्मिथ के पास कोई तकनीक नहीं; मैं तो उन्हें घायल करना पसंद करता

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर तंज कसा है। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,  स्मिथ के पास तकनीक नाम की कोई चीज नहीं है, इसके बावजूद उनका इतने ज्यादा रन बनाना आश्चर्यजनक है। शोएब के मुताबिक, अगर स्मिथ के सामने वो बॉलिंग कर रहे होते तो वो इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को घायल करना ज्यादा पसंद करते। पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 


'स्मिथ को गौर से देखिए'
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में हराया था। वॉर्नर और कप्तान एरोन फिंच के विकेट जल्दी गिरने के बाद स्टीव स्मिथ ने अकेले के दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद शोएब ने 5 नवंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया। इसमें कहा, “स्मिथ के पास कोई तकनीक या कोई स्टाइल नहीं है। आप उनकी बैटिंग को गौर से देखिए। इसके बावजूद वो काफी रन बना रहे हैं।” शोएब ने कुछ ही दिन पहले विराट कोहली को स्मिथ से हर लिहाज से बेहतर बल्लेबाज बताया था। ब्रायन लारा ने भी कहा था कि जब वो कोहली की बल्लेबाजी देखते हैं तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। 


'मैं होता तो स्मिथ को घायल कर देता'
शोएब ने इसी वीडियो में आगे कहा, “मैं नहीं जानता कि स्टीव इतने रन कैसे बना पाते हैं। अगर वो मेरे वक्त में खेल रहे होते और मैं उन्हें बॉलिंग कर रहा होता तो निश्चित तौर पर उन्हें घायल करना पसंद करता। हालांकि, इस बल्लेबाज के साथ ऐसा कर पाना भी बहुत मुश्किल काम है। उनका हालिया फॉर्म गजब का है। सच्चाई ये है कि वो अपनी तरह के अलग ही बल्लेबाज हैं। आप उनकी तुलना किसी के साथ नहीं कर सकते। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहूंगा।”


Popular posts
नागरिकों को किसी हिस्से में जाने से नहीं रोक सकते
चैंपियंस लीग: जोसिप के चार गोल से अटलांटा क्वार्टर फाइनल में, 7 साल बाद किसी खिलाड़ी ने नॉकआउट राउंड में 4 गोल किए
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में अधिकारियों के द्वारा बड़े स्तर पर असहाय व्यक्तियों को किए जा रहे हैं कंबल वितरण
Image
प्री-क्वार्टरफाइनल में लेग-2 के मुकाबले कल से; डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल पर बाहर होने का खतरा
यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट को एटा पुलिस के सहयोग से जनपद फ़र्रुख़ाबाद से डकैती की घटना में वांछित चल रहे 50,000-50,000 रुपये के दो इनामी गिरफ़्तार करने मेंसफलता प्राप्त की