टीवी डेस्क. चिल्ड्रन डे के मौके पर, जाने माने टेलीविजन सितारों ने अपनी क्यूट चाइल्डहुड पिक्चर दैनिक भास्कर के साथ शेयर की। इस खास मौके पर उन्होंने उस तस्वीर से जुड़ी खास बातें भी हमसे शेयर की। आइये जानते हैं क्या कहा उन्होंने।यह बचपन की फोटो मेरे और मेरे भाई रोहित की है। मुझे याद है हमने अपने मामाजी के रिसेप्शन पर ये पिक्चर क्लिक की थी। वहां हम दोनों ने मिलकर एक डांस परफॉर्म किया और परफॉरमेंस के ठीक बाद इस तस्वीर को क्लिक किया था। मेरे भाई को डांस के लिए सभी से बहुत सारे पैसे मिले थे, जबकि मुझे कोई नहीं मिले (हंसते हुए ) ये काफी फनी मोमेंट था और साथ ही मैं काफी अपसेट भी हो गया था। मैंने उसकी डांसिंग स्टाइल को भी कॉपी करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं कर सका, और मुझे कोई पैसा भी नहीं मिला।
चिल्ड्रन डे स्पेशल / कोई भाई से रूठा, कोई वेकेशन पर गया; टीवी एक्टर्स ने शेयर की बचपन की तस्वीरें और यादें