गत दिनों से चल रहे गर्मी और बारिश के मौसम के चलते मौसम जनित रोगों से लोग परेशान है इसके चलते लोग अस्पतालों में उपचार कराने को पहुँच रहे हैं मंगलवार को शिकारपुर सीएचसी में मरीजों कि भारी भीड़ थी डांक्टर शशि शेखर,डांक्टर मनीष चौधरी,डांक्टनी रानीतपूसम,डांक्टनी जोती शर्मा, ने मरीजों का उपचार किया चिकित्सकों ने बताया मंगलवार को लगभग 350 विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीजों की जांच कर दवाई का वितरण किया गया सीएचसी के अधीक्षक शशि शेखर, ने बताया कि मरीजों की ठीक-ठाक संख्या आ रही है सामान्य से वायल,खांसी,जुखाम,बुखार, एलर्जी, के रोगियों की संख्या बढ़ी है जिनका उपचार जारी है दूसरी ओर प्राइवेट चिकित्सकों के यहाँ भी मरीजों की भीड़ बढ़ी है।
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या